सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद ने स्वामी विवेकानंद की163वीं जयंती मनाई है। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर दार्जिलिंग जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष तनय तालुकदार के नेतृत्व में एक शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में तृणमूल दार्जिलिंग जिला प्रवक्ता वेदब्रत दत्त, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष, जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती समेत अन्य लोग उपस्थित थे। यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई और शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा की।