जलपाईगुड़ी,7 अगस्त (नि.सं.)। श्रावण मास के पावन अवसर पर जलपेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार रात से ही जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार समेत पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु जलपेश मंदिर पहुंचे है।
हर साल की तरह इस साल भी मयनागुड़ी से लगभग 8 किमी दूर जरदा नदी के तट पर जलपेश शिवधाम में श्रावणी मेले का आयोजन किया गया है। हालांकि,पिछले साल की तरह इस साल भी भक्त मंदिर के बाहर से ही जलाभिषेक कर रहे है। वह जल सीधे शिवलिंग तक पहुंच रहा है। यह दृश्य देखने के लिए एक बड़ी एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है। इस संबंध में असम से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि असम से कई लोग आज सुबह जलपेश मंदिर आए है। मैं यहां पूजा-अर्चना कर बहुत खुश हूं।
वहीं, तन्मय मोदक नमाक एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि जलपेश मंदिर में हर साल आकर शिवलिंग पर जलाभषेक करता हूं। यहां की व्यवस्था अच्छी है, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी जल बाहर से डालना पड़ रहा है। अगर मंदिर के गर्भगृह में जाकर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पाता तो और अच्छा लगता।