राजगंज,30 दिसंबर(नि.सं.)। साल के अंत में समाज सेवी संस्थाओं के सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री व वस्त्र का वितरण किया। सोमवार को सिलीगुड़ी की धर्मार्थ संस्था नवदिगंत सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण संगठन ने सरस्वतीपुर चाय बागान की जरूरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री और सर्दियों के कपड़े सौंपे।
संस्था की सदस्य नवनीता गुप्त ने बताया कि नवदिगंत समाज सेवा संस्था साल में दो बार सुदूर इलाकों और चाय बागानों में जाकर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री और कपड़े का वितरण करती है। उसी तरह आज सरस्वतीपुर चाय बागान के करीब 80 लोगों को खाद्य पदार्थों और सर्दियों के कपड़े सौंपे गए है।