सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने चाइनीस लहसुन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) ने गुप्त सूत्रों की मदद से बीते कल चांदमुनि इलाके से एक छोटी मालवाही गाड़ी से 7 क्विंटल चाइनीस लहसुन जब्त की है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम राजीव रंजन (36) है। वह मूल रूप से बिहार का निवासी है। लेकिन काम को लेकर सिलीगुड़ी के भक्ति नगर थाना अंतर्गत 40 नंबर वार्ड के खाई खाई बजार में रहता है। बरामद चाइनीस लहसुन का बाजार मूल्य करीब 2 लाख रूपये आंकी गई है।
बताया गया है कि विगत कुछ समय से सिलीगुड़ी में अचानक से चाइनीस लहसुन की डिमांड बढ़ गई है। कुछ व्यवसायी कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में गैर कानूनी तरीके से चाइनीस लहसुन का कारोबार कर रहे है। नेपाल के रास्ते चाइनीस लहसुन को रेगुलेटेड मार्केट में कुछ व्यवसायी तक पहुंचाया जाता है। इसके बाद फिर इस रसायनिक चाइनीस लहसुन को शहर के अन्य बजार और लोगों के घर घर तक पहुंचाया जाता है। चाइनीस लहसुन स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है।
जिसे लेकर पहले भी कई बार रेगुलेटेड मार्केट के व्यवसायी संगठन के सदस्यों ने आवाज उठाई और करवाई की मांग की थी। आखिरकार प्रधान नगर थाना और डीडी की टीम ने अभियान चलाते हुए बीते तीन चार दिनों में 15 क्विंटल से ज्यादा चाइनीस लहसुन बरामद कर चुकी है। इस मामले में दो लोग की गिरफ्तारी भी हुई है। जानकारी के अनुसार चाइनीस लहसुन के काले कारोबार के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।