फूलबाड़ी,25 अगस्त (नि.सं.)।कुछ दिनों बाद पूरा देश राखी बंधन का त्योहार मनाएगा। इससे पहले सिलीगुड़ी में एक स्वंयसेवी संगठन ने बीएसएफ जवानों के साथ प्री-रक्षाबंधन त्योहार मनाया है। बताया गया है कि फूलबाड़ी बॉर्डर पर स्वंयसेवी संगठन की महिलाओं और छोटे बच्चों ने बीएसएफ जवानों के हाथों में राखी पहनाकर और मुंह मीठा कराकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
आज सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाकर खुश हैं। इस संबंध में संगठन के सदस्यों ने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए जवान भाई अपने परिवार और रिश्तेदारों को छोड़कर सीमा की रक्षा कर रहे हैं। इस खास दिन पर उन्हें बुरा न लगे इसलिए जवान भाइयों के हाथ पर राखी बांधा गया है। साथ ही शुभकामनाओं का आदान-प्रदान भी किया।