स्वयंसेवक के रूप में समाज सेवा कार्य करने के लिए सिलीगुड़ी के सुनंदन दे को मिला राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार

सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। स्वयंसेवक के रूप में समाज के विभिन्न स्तरों पर समाज सेवा कार्य करने के लिए सिलीगुड़ी के सुनंदन दे को राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार मिला। इसी महीने की 3 तारीख को बिहार के छपरा में राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार 2023-24 का आयोजन किया गया था।इस आयोजन में पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित 22 राज्य भाग लिया।


समाज के विभिन्न स्तरों पर सामाजिक सेवा कार्य जैसे वृक्षारोपण, स्वैच्छिक रक्तदान, वस्त्र वितरण, शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यागों को लेकर काम, स्वच्छ भारत अभियान, नदी की सफाई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं सहित कई क्षेत्रों में योगदान के लिए राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के निवासी सुनंदन दे भी शामिल हुए। सुनंदन सिलीगुड़ी के सूर्यसेन महाविद्यालय के एनएनएस यूनिट-2 के एक स्वयंसेवक हैं।

समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार मिला है। वह आज सुबह सिलीगुड़ी पहुंचे। सिलीगुड़ी लौटते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। सुनंदन दे को यह पुरस्कार मिलने से उनके परिवार सहित इलाकावासी काफी खुश हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *