सिलीगुड़ी,11 जून (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति में यौनकर्मी आर्थिक समस्या से जूझ रहे है। इसी को ध्यान मेें रखते हुए उनकी मदद हेतु सृष्टि फाउंडेशन आगे आई। सृष्टि फाउंडेशन की ओर से सिलीगुड़ी के रेडलाइट इलाके में खाद्य सामग्रियां वितरित किया गया।
इस अवसर पर दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य, उत्तरबंग कोविड केयर यूनिट के सदस्य तथा उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्त उपस्थित थे। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी प्रलय आचार्य ने सृष्टि फाउंडेशन की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग ने रेड लाइट इलाके के यौनकर्मियों को वैक्सीन देने का कार्य शुरू किया है।
संस्था के अध्यक्ष गौतम गोस्वामी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में यौनकर्मी आर्थिक संकट में है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज यह कार्यक्रम किया है। वहीं, 7 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद पिंटू घोष ने भी सृष्टि फाउंडेशन की पहल की सराहना की।