बिधाननगर, 21 दिसंबर (नि.सं.)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 111वें स्थापना दिवस के अवसर पर बिधाननगर सेंट्रल बैंक की तरफ से भीमबार स्नेहाश्रम ब्लाइंड स्कूल के विद्यार्थियों में कंबल वितरित किया गया। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को सूखा भोजन और फल भी वितरित किये गए।
इस मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय प्रबंधक आशानी मोरलिया, उप क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद ताबीश हुसैन, विधान नगर शाखा प्रबंधक भास्वती नंदी और अन्य उपस्थित थे।
इस दौरान स्कूल के शिक्षक अनंत राय ने कहा कि सेंट्रल बैंक द्वारा सर्दी के मौसम में स्कूल के विद्यार्थियों को कंबल सौंपे गए है। वे बेहद खुश हैं। जिस वजह से उन्होंने बैंक अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।