सिलीगुड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। डाबग्राम दो नंबर जीएसएफपी स्कूल प्रशासन पर सरकारी स्कूल की पाठ्यपुस्तक बेचने का आरोप लगा है। घटना सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर पांच के नोतूनपाड़ा इलाके की है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। निवासियों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षकों ने सरकार से मिली पाठ्यपुस्तकें बेच दी है। साथ ही विद्यालय में नियमित पठन-पाठन भी नहीं होता है।विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका निश्चित समय पर नहीं आते हैं, जिसके कारण छात्र भी विद्यालय नहीं जाते हैं। इसको लेकर आज स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। स्कुल की सहायक शिक्षिका बबिता पाल ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत निराधार है। कुछ पुराने खाते बेचे गए हैं। वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल परिसर में कुछ स्थानीय युवकों द्वारा नशा समेत अन्य असामाजिक गतिविधियां की जा रही हैं। स्कूल के मैदान में कार पार्किंग की जाती है। उन्होंने कहा कि खालपाड़ा थाने समेत कई जगहों पर इसकी सूचना दिये जाने के बावजूद स्थिति जस की तस है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
डाबग्राम दो नंबर जीएसएफपी स्कूल प्रशासन पर पाठ्यपुस्तक बेचने का लगा आरोप
06
Nov
Nov