सिलीगुड़ी, 28 जून (नि.सं.)। स्कूल फीस कम करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर रोड पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है। आरोप है कि सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर रोड स्थित एक निजी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में छात्रों की फीस पिछले साल की तुलना में इस साल बढ़ा दी गई है।
इसके अलावा कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बावजूद बिजली-पेयजल समेत विभिन्न चीजों के लिये रूपये लिये जा रहे है। इसके बाद आज अभिभावक स्कूल प्रबंधन से अतिरिक्त रूपये नहीं लेने को लेकर चर्चा करने स्कूल पहुंचे।
लेकिन अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन ने उनकी एक नहीं सुनी। साथ ही प्रबंधन की ओर से यह भी बताया गया कि अगर स्कूल की फीस का भुगतान नहीं किया तो छात्रों को स्कूल में नहीं रखा जाएगा। इसके बाद अभिभावकों ने क्षोभ प्रकट करते हुए पथावरोध किया।
अभिभावकों ने इस्कॉन मंदिर रोड पर काफी देर तक पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते यातायात की समस्या देखी गयी। बाद में भक्तिनगर पुलिस ने मौके पर पहुंची और पथावरोध का हटाया। भक्तिनगर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की चर्चा के जरिए समस्या के समाधान करने की पहल की है।