सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। स्कूली बच्चों को जागरुक करने हेतु दमकल अधिकारी तत्पर हुए हैं। पूरे देश व राज्य के अलावा सिलीगुड़ी के एक निजी स्कूल में भी आज दमकल कर्मचारियों व अधिकारियों ने विदियार्थियों को विशेष प्रशिक्षण दिया।
सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा संलग्न एक निजी स्कूल में आज दमकल विभाग की ओर से मोकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसके तहत विद्यार्थियों को अग्निकांड की स्थिति में उठाये जाने वाले कदमों से अवगत कराया गया।
इस दौरान दमकल अधिकारी आशीष पुततुंडा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ आज सिलीगुड़ी में भी मोकड्रिल का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से राज्य के सरकारी व निजी विद्यालयों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज कार्यक्रम में मिरिक, माटीगाड़ा व सिलीगुड़ी के दमकल अधिकारी उपस्थित थे।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों में जागरुकता बढ़ाने के लिये यह कदम उठाया गया है।