सिलीगुड़ी,27फरवरी(नि.सं.)। स्कूल के रेस्ट रूम से एक शिक्षक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक शिक्षक का नाम अभिजीत नाथ(43)है। वह मूल रूप से धूपगुड़ी के निवासी थे। लेकिन पिछले 10सालों से अभिजीत सिलीगुड़ी के हातियाडांगा स्थित एक निजी स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षक के साथ मैनेजमेंट के पद पर काम कर रहे थे।
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत नाथ धूपगुड़ी से आकर बच्चों को पढ़ाते थे। वह हर सप्ताह सोमवार को धूपगुड़ी से आते थे और शुक्रवार को स्कूल छूट्टी होने के बाद धूपगुड़ी लौट जाते थे। महाशिवरात्रि को लेकर बीते कल स्कूल बंद थी। स्कूल की चाभी अभिजीत नाथ के पास ही रहती थी। आज सुबह स्कूल खोलने के लिए अभिजीत को कई बार फोन किया गया,लेकिन उनका कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर शिक्षकों और अभिभावकों मिलकर रेस्ट रूम खोले तो अंदर अभिजीत नाथ फंदे से लटके हुए थे।
इसके बाद घटना की जानकारी आशीघर चौकी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। रूम के अंदर से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
