सिलीगुड़ी,27 जनवरी(नि.सं.)।कोरोना में राजनीतिक रैली और जनसभा आयोजित होने के बावजूद अभी तक स्कूल नहीं खोला गया है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा सामने है। जिसे देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल आने को कहा गया है।
जिसके बाद अब सीबीएसई स्कूल प्रबंधनों ने राज्य सरकार की अनुमति से स्कूल खोलने की मांग की है। नॉर्थ बंगाल सहोदया स्कूल कांप्लेक्स कई स्कूलों का एक संगठन है। इस संगठन के उत्तर बंगाल में लगभग 70 सीबीएसई स्कूल हैं।
आज स्कूल खोलने के विषय में विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने सिलीगुड़ी महकमाशासक से संपर्क किया। साथ ही संगठन की ओर से महकमाशासक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।