सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (नि.सं.)। स्कूल की छुट्टी के बाद मां अपनी बेटी को लेकर घर लौट रही थी। तभी एक ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा आज दोपहर सिलीगुड़ी के एनजेपी रेल अस्पताल मोड़ के पास घटी है।
बताया गया है कि मृत बच्ची का नाम सरस्वती राय है और मां का नाम बिमला राय है। वह तीन महीने पहले सूर्यसेन कॉलोनी इलाका स्थित शारदा शिशुतीर्थ स्कूल में भर्ती हुई थी। वह 4 साल की थी। आज बिमला राय स्कूल छुट्टी होने के बाद अपनी बेटी को साइकिल से लेकर घर लौट रही थी। बच्ची साइकिल के पीछे बैठी थी। रेल अस्पताल के पास एक ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी, जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया। जिसके इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रक लापरवाही से चलाए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
घटना के बाद जब एनजेपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां का माहौल और गर्म हो गया। दूसरी ओर, घटना की खबर पाकर मृतकों के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे। साथ ही एडीसीपी सुभेंद्र कुमार भी मौके पर गए। उन्होंने कहा कि घातक ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
