सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर(नि.सं.)। स्कूल में फॉर्म फिलप के लिए घर से निकली 12वीं कक्षा की छात्रा रिया कुंडू अचानक लापता हो गई। इधर, घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद 18 वर्षीय छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसके चलते परिवार वाले चिंता में है।
बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 4 नंबर वार्ड अंतर्गत ज्योतिनगर इलाके की रहने वाली रिया कुंडू तराई तारापद स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा है। परिवार वालों के अनुसार गत 10 दिसंबर को रिया स्कूल में फॉर्म फिलप करने के लिए घर से निकली थी। लेकिन, शाम चार बज जाने के बावजूद वह घर नहीं लौटी। इधर, काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिवार वालों ने 11 दिसंबर को खालपाड़ा चौकी में रिया कुंडू के लापता की शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। खालपाड़ा चौकी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभवतः युवती उत्तर प्रदेश में हो सकती है। युवती के आधार कार्ड से पता चला है कि उसके पास एक मोबाइल फोन था। जिसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं थी। लेकिन वह नंबर फिलहाल बंद है। पुलिस उस नंबर के सहारे जांच आगे बढ़ा रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस आगे की जांच कर रही है।