स्कूल में नहीं शिक्षक, बिगड़ रहा बच्चों का भविष्य

राजगंज,18 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज के आमेरबाड़ी पानाशगुड़ी जूनियर हाई स्कूल में पिछले छह माह से कोई शिक्षक नहीं है। विद्यार्थी स्कूल आने के बावजूद स्कूल में शिक्षक न होने कारण पढ़ाई नहीं हो रही है। जिससे विद्यिर्थयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया है कि राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत पानाशगुड़ी गांव के पानाशगुड़ी जूनियर हाई स्कूल में करीब छह माह से ताला लगा हुआ है।


पिछले कुछ वर्षों से एक अतिथि शिक्षक द्वारा बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करवाया जा रहा था। उस अतिथि शिक्षक का कार्यकाल छह माह पूर्व समाप्त हो गया था। विद्यार्थी स्कूल आते भी हैं तो बिना पढ़े ही उन्हें घर वापस जाना पड़ता है। इस स्कूल में छठी से आठवीं कक्षा तक के 40 से अधिक विद्यार्थियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हर दिन वे स्कूल में किताबें लेकर लाते हैं, लेकिन शिक्षकों के अभाव के कारण कक्षाएं नहीं लगती हैं। इससे छात्र व अभिभावक परेशान हैं।

इस संबंध में स्कूल के विद्यार्थियों ने कहा कि हम स्कूल आते हैं, लेकिन स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण हमें बिना पढ़े ही घूम कर जाना पड़ता है। जिससे हमारी पढ़ाई खराब हो रही है। इस लिये हम स्कूल में शिक्षकों की मांग कर रहे हैं।


अभिभावकों ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षकों की व्यवस्था की जाये। ताकि हमारे बच्चों की पढ़ाई पहले जैसी हो सके। विभिन्न जगहों पर अपील करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। वहीं,सहायक विद्यालय निरीक्षक राजीव चक्रवर्ती ने फोन पर बताया कि स्कूल में शिक्षक नहीं हैं। जल्द ही स्कूल में अतिथि शिक्षक लाने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *