सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। कोरोना के कारण लंबे समय से सभी स्कूल बंद हैं। आखिरकार राज्य के शिक्षा विभाग ने 12 फरवरी को राज्य के सभी स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की है। इसी के मद्देनजी स्कूलों में तैयारी भी शुरू हो गई है।
हालांकि, पहले चरण में प्राथमिक स्तर पर पठन-पाठन शुरू नहीं होगा। नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षाओं के पठन-पाठन शुरू होंगे। कोरोना नियमों को मान कर सभी स्कूल खोले जाएंगे।वहीं, लंबे समय से स्कूल बंद होने के कारण सबुजसाथी की साइकिल विद्यार्थियों को नहीं दिये गये है। लेकिन स्कूल खुलने से पहले स्कूल की ओर से विद्यािर्थयों को साइकिल वितरित किये जायेगे।
जिला शिक्षा सेल के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में साइकिलों का वितरण 8 फरवरी से शुरू होगा।इस लिये जिले के विभिन्न ब्लाॅकों के स्कूलों में भी अग्रिम तैयारी शुरू हो गई है।