राजगंज, 21 जनवरी (नि.सं.)।स्कूल से घर जा रहे एक छात्र की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गयी। यह दर्दनाक दुर्घटना साहूडांगी-गंडारमोड़ राजकीय सड़क के डांगापाड़ा इलाके में घटी है। मृत छात्र का नाम सुरजीत दास (8) है।
छात्र राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत सिपाईपाड़ा इलाके का निवासी था। बिन्नागुड़ी नावापाड़ा बीएफपी प्राथमिक विद्यालय की तीसरी कक्षा का छात्र था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सुरजीत को आज दोपहर को स्कूल से घर जाते समय नावापाड़ा संलग्न डांगापाड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे सुरजीत सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे बरामद कर फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।छात्र की मौत से इलाके में मातम छा गया है।