सिलीगुड़ी, 10 फरवरी(नि.सं.)। पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सूरज प्रसाद और साहिल चौधरी है।बताया गया है कि 29 जनवरी को एनजेपी इलाके में एक पिज्जा शॉप से एक डिलीवरी स्कूटी चोरी हो गया था।
घटना के बाद अधिकारियों ने एनजेपी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उस शिकायत के आधार पर एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने रविवार को डिलीवरी ब्वॉय सूरज प्रसाद को गिरफ्तार किया।
उससे पूछताछ के बाद एक अन्य सरगना साहिल चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ के बाद चोरी हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटी एनजेपी मोड़बाजार से बरामद कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी खाना पहुंचाने का काम कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।