सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)। पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी 77 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। सोमवार सुबह 9:05 बजे सिलीगुड़ी महकमा शासक विकास रुहेला ने बॉयज स्कूल के मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। हर साल की तरह इस साल भी महकमा प्रशासन की तरफ से सिलीगुड़ी बॉयज स्कूल के मैदान में परेड का आयोजन किया गया। स्कूल के स्टूडेंट्स के साथ-साथ पुलिस, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड ने भी हिस्सा लिया। कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए गए।
