सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। देश में हर दिन सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली जाती है। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल 2016 में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान के तहत लोगों को सचेत करने के लिये समय-समय पर पुलिस द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम आयोजित की जाती है।
मुख्यमंत्री की इस अभियान को सिर्फ अपने राज्य में ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बाकुंरा जिला का रहने वाला विप्लव सिंह (24) ने साइकिल यात्रा शुरू की है। इस यात्रा के दौरान वह हेलमेट का उपयोग, ट्रैफिक नियम, सावधानी और सुरक्षित वाहन चलाने के साथ ही पर्यावरण और समाज को नशा मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है।
जानकारी के अनुसार करीब एक महीने पहले विप्लव सिंह ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी साइकिल यात्रा शुरू की। 36 दिनों की यात्रा के दौरान बीते कल रात वह सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाना पहुंचा। जहां पर रात्री विश्राम करने के बाद आज सुबह वो सिक्किम के उद्देश्य में रवाना हुआ। विप्लव ने बताया इस यात्रा से पहले वह अरुणाचल प्रदेश एवं पड़ोसी देश नेपाल और भूटान में सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान को लेकर लोगों को जागरूक कर चुका है। आगे उसने कहा कि इस यात्रा के दौरान वो देश के विभिन्न जगहों में पहुंच कर लोगों को जागरूक और सतर्क कर रहा है।