सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। होली से पहले सिलीगुड़ी में हथियारों के खरीद-बिक्री कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में प्रधाननगर थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम संतलाल राजभर है। वह माटीगाड़ा हिमुल भांगापुल का निवासी बताया गया है। उसके पास से पुलिस ने सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल व 2 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड में बीते कल देर रात हथियारों के खरीद-बिक्री का सौदा होने वाला था। इधर, गुप्त सूत्रों से इसकी खबर लगते ही पुलिस ने एक नंबर वार्ड में अभियान चलाते हुए संदेह के आधार पर पहले संतलाल राजभर को हिरासत में लिया। इसके बाद तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल व 2 राउंड जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की वो इसे बिक्री करने के लिए आया था। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। वहीं, आरोपी के पास यह हथियार कहा से आया एवं इसे किसे बिक्री करने की योजना थी? पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।