सिलीगुड़ी, 3 नवंबर (नि.सं.)। सेना जवानों के जमीन घेराव को लेकर सिलीगुड़ी के 10 नंबर वार्ड इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। आज सुबह जमीन की सुरक्षा के लिए सेना के जवानों ने जमीन का घेराव किया। यह देख स्थानीय लोग जमा होने लगे। जिसके बाद जमीन घेराव को लेकर इलाके में व्यापक तनाव फैल गया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस इलाके में लंबे समय से रह रहे है और कई वर्षों से उक्त जमीन पर बनी सड़क से आवाजाही कर रहे हैं। इलाके के लोगों के लिए आवाजाही करने के लिए यह एकमात्र सड़क है। यहां तक कि दमकल और एम्बुलेंस की वाहन भी इसी रास्ते से आवाजाही करते है। इसलिए उनकी मांग है कि इलाके में एक वैकल्पिक सड़क की व्यवस्था की जाये।
दूसरी ओर, सेना के जवानों द्वारा बताया गया कि इस जमीन पर कई दुकानें अवैध रूप से बनाये गये है। इसलिए भूमि को संरक्षित करने के लिये यह कदम उठाया गया है।
इस बीच भूमि अतिक्रमण की खबर मिलते ही डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी,10 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद ज्योत्सना अग्रवाल और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष मौके पर पहुंचे।
शंकर घोष ने कहा मैंने इस मामले में सांसद से बात की है। मैं खुद भी जनप्रतिनिधियों से बात करूंगा। वहीं, पूर्व पार्षद ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि इस जमीन को लेकर कई बार आंदोलन हो चुके हैं। लेकिन कई सालों बाद एक बार फिर जमीन की समस्या उत्पन्न हो गई है।