जलपाईगुड़ी,13 अक्टूबर (नि.सं.)। सिक्किम में प्राकृतिक आपदा के कारण तीस्ता नदी में बह कर आए सेना के विस्फोटकों को सेना के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है। आज सेना के बम निरोधक दस्ते की विशेष टीम ने जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के रायपुर के तीस्ता नदी तट पर विस्फोटक बरामद किया।
उन्होंने तीस्ता तट पर ही विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। बताया गया है कि जलपाईगुड़ी संलग्न सदर ब्लॉक के रायपुर तीस्ता नदी तट के विभिन्न स्थानों से पांच विस्फोटक बरामद किये गये। इसके बाद विस्फोटकों को एक खाली जगह पर निष्क्रिय कर दिया गया।