सिलीगुड़ी, 02 मार्च (नि.सं.)। सुकना आर्मी इंटेलिजेंस विभाग की टीम ने सेना में नौकरी दिलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों का नाम प्रभात गुरुंग और मुहम्मद फारुख है। यह दोनों दार्जिलिंग के निवासी है।
सेना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों आरोपी लंबे समय से बहुत से युवाओं को सेना में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। जब इसकी भनक सुकना आर्मी इंटेलिजेंस विभाग को मिली तो जांच शुरू कर दिया गया। इसके बाद इंटेलिजेंस विभाग की टीम को खबर मिली की गुरूंग और मुहम्मद फारुख 27 फ़रवरी को सुकना आर्मी कैंप पहुंचने वाले है।
इसके बाद जैसे ही दोनों सुकना आर्मी कैंप में प्रवेश किया आर्मी इंटेलिजेंस विभाग की टीम ने धर दबोचा।पूछताछ के बाद दोनों आरोपी ने कबूला है कि बहुत से युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों ने रूपये लिए है। वहीं, दोनों के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और कई आर्मी के जाली सर्टिफ़िकेट बरामद किये है। अब सुकना आर्मी इंटेलिजेंस दोनों के साथ इस काम में कौन कौन शामिल थे इसकी भी छानबीन शुरू कर रही है। दोनों आरोपी सुकना पुलिस के रिमांड पर है।