सिलीगुड़ी,17 जनवरी (नि.सं.)। लापता सेना जवान के बड़े भाई का डीएनए सैंपल सिलीगुड़ी में संग्रहित कर लिए गए है। जवान के बड़े भाई महेश्वर रेड्डी का सैंपल बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में संग्रहित किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, निजबारी इलाके में मिले शव से डीएनए सैंपल का मिलान कराया जाएगा। हालांकि डीएनए टेस्ट के बाद भी पुलिस अभी भी शहर और महकम क्षेत्र में सेना जवान वीरब्रक्ष्मानंद रेड्डी की तलाश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ जांचकर्ताओं का मानना है कि जवान अभी भी जिंदा है। इसलिए पुलिस फांसीदेवा समेत आसपास के इलाके के होटलों में सघन तलाशी कर रही है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने कहा कि जवान को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि परिवार से आखिरी बार 10 तारीख को सेना जवान से बात हुई थी। आंध्र प्रदेश के रहने वाले सेना के जवान वीरब्रक्ष्मानंद रेड्डी तब से लापता है। उसके फोन का लोकेशन एनजेपी और फांसीदेवा की ओर पाया गया था। संयोगवश 11 तारीख की सुबह फांसीदेवा के निजबारी इलाके में एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। शव से 200 मीटर दूर सेना के जवान का बैग और मोबाइल फोन मिला था। इसलिए, जांचकर्ताओं के एक वर्ग ने सोचा कि शव एक सेना जवान का था। हालांकि, जवान के बड़े भाई ने शव देखा और कहा कि मृतक उनका भाई नहीं है। इसलिए जांचकर्ता डीएनए टेस्ट के साथ-साथ जवान की तलाश भी जारी रखे हुए है। जवान का एक बैग तो मिल गया है, लेकिन दो बैग अब भी गायब है। हालांकि फोन निजबारी से 200 मीटर दूर मिला था, लेकिन बंद होने से पहले आखिरी लोकेशन फांसीदेवा के दूसरे इलाके में थी। इसलिए कुछ जांचकर्ताओं का मानना है कि शव सैनिक का नहीं है। पुलिस सच सामने लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।