सिलीगुड़ी, 6 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट के एक व्यवसायी में कोरोना की पुष्टि हुई है। नगर निगम स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीड़ित व्यक्ति इस्टर्न बाईपास इलाके के निवासी है।
वह कुछ दिन पहले कोरोना के लक्षणों के लिए डिसान अस्पताल में भर्ती थे। आज उनका रिपोर्ट पाॅजिटिव आया है। वहीं, व्यक्ति का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। हालांकि, वह लाॅकडाउन के दौरान मछली बेचते थे। पीड़िता व्यक्ति किसके-किसके संपर्क में आये है, इसकी जांच की जा रही है।
बताया गया है कि कोरोना पीड़ित व्यक्ति को माटीगाड़ा के कोविड अस्पताल ले जाया जाएगा। सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव खोकन भट्टाचार्य ने कहा कि उक्त व्यक्ति गत 28 तारीख को सेठ श्रीलाल मार्केट में आये थे।
कोरोना पीड़ित की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने एहतियात बरतने के लिए कई दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। मार्केट को सैनिटाइज किया जाएगा। इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी दी जाएगी।