राजगंज, 15 फरवरी (नि.सं.)फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के स्थानीय लोग कई वषों से सेतु की आस में पलके बिछाये बैठे है। स्थानीय प्रशासन ने कई बार सेतु बनाने का आश्वासन तो दिया, लेकिन अब तक सेतु निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि अंबिकानगर नीचपाड़ा के जोड़ापानी नदी के उपर सेतु न होने से लोगों को यातायात करने में काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है। नदी के दूरसे छोड़ पर स्थित कारखाने मेें काफी संख्या में लोग काम करने जाते है।सेतु न होने के कारण उन्हें बेहती नदी पार कर काम पर जाना पड़ता है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में नदी का जलस्थर बढ़ जाने के कारण लोगों यातायात करने के लिये लंबा सफर तय करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यदि पक्का सेतु नहीं निर्माण किये जा सकते है तो कम से कम लोहे का ही सेतु बना दिया जाये। वहीं, इस संबंध में जलपाइगुड़ी जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रामाणिक ने कहा कि विकास की क्षेत्र मेें विभिन्न कार्य किये गये है और आगे भी किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि उत्तरबंग विकास विभाग के पास सेतु निर्माण योजना भेजी जायेगी।