सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। सेवक कोरोनेशन ब्रिज से छलांग लगाने वाले सिलीगुड़ी के युवक गौर मंडल का शव पांच दिनों बाद बरामद कर लिया गया है। भक्तिनगर थाना की पुलिस ने लालटुंग बस्ती संलग्न तीस्ता नदी के किनारे से सोमवार देर शाम गौर मंडल का शव बरामद किया है।
मृतक के शव शिनाख्त के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आज शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी की शाम को सेवक चौकी पुलिस को कोरोनेशन ब्रिज से एक पर्स बरामद हुआ था। जिसमें गौर मंडल का पहचान पत्र मिला था। जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिवार वालों से संपर्क किया।
इस दौरान पुलिस को पता चला कि युवक ने तीस्ता नदी में छलांग लगा दिया है। इसके बाद 4 जनवरी से युवक का तलाश शुरू की गई। तीस्ता नदी से लेकर गाजोलडोबा तक डिजास्टर मैनेजमेंट टीम लगातार युवक की तलाश करती रही। इसके बाद सोमवार देर शाम युवक का शव भक्ति नगर थाना अंतर्गत लालटुंग बस्ती संलग्न तीस्ता नदी किनारे से बरामद हुआ।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।