सेवक-रंग्पो में रेलवे लाइन निर्माण कार्य से नाराज स्थानीय लोग

सिलीगुड़ी, 25 फरवरी (नि.सं.)। रेलवे विभाग द्वारा सेवक-रंग्पो में रेल लाइन के निर्मान के लिए प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू हुआ है। रेलवे के इस प्रोजेक्ट से कालिंगपोंग ब्लाॅक के 1 और 2 नंबर ग्राम पंचायत के स्थानीय लोगो के साथ कुछ स्वंय सेवी संस्था भी नाराज हो गये है।


आरोप है कि रेलवे इस प्रोजेक्ट में गैर कानूनी तरीके से पेड़ों और मिट्टी की कटाई की जा रही है।जिसमें केन्द्रीय ,राज्य सरकार के साथ ही जीटीए प्रशासन की मिलीभगत है। स्थानीय और स्वंय सेवी संस्था के सदस्यो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रेलवे वन विभाग के नियम की अवेलना कर निर्माण कार्य कर रही है। रेलवे के इस काम को रोकने के लिए स्थानीय और स्वंय सेवी संस्था द्वारा कोलकाता हाइकोर्ट सकिर्ट बेंच में एक शिकायत दर्ज करवाई है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे के इस काम को लेकर 24 गांव के लोग समस्या में पड़ गये है। लोगों का मानना है कि स्थानीय लोगों को वहां से हटाने के लिए रेलवे यह काम कर रही है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि रेलवे प्रंबधन वन विभाग के नियम के तहत और आम लोगों को कोई समस्या न हो।इसको देखते हुए रेलेव विभाग अपनी काम करे। उन लोगों ने कोलकाता सकिर्ट बेंच में इस मामले लोक लेकर शिकायत दर्ज करावई है।जिस पर 2 मार्च को सूनवाई होना है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि 2 मार्च को सकिर्ट बेंच द्वारा इस मामले पर फैसला देगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *