सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। सेवक कोरोनेशन ब्रिज पर हुई वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में एक लाइन प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सेवक चौकी के ओसी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
दरअसल, पुलिस की अनुमति के बिना गुरुवार को कोरोनेशन ब्रिज पर एक वेब सीरीज की शूटिंग की गई थी। जहां एक ट्रक में विस्फोट किया गया। जिससे ट्रक में आग लग गई।
जिसके बाद कालिम्पोंग जिला पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया। इसके बाद कालिम्पोंग पुलिस ने लाइन प्रोड्यूसर चैताली बंद्योपाध्याय को रात में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं, दार्जिलिंग जिला पुलिस ने सेवक चौकी के ओसी को लाइन हाजिर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट के दौरान सेवक चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। आज लाइन प्रोड्यूसर को कालिम्पोंग अदलात में पेश किया गया है।
