सेवक,13 सितंबर (नि.सं.)। प्रसिद्ध सेवकेश्वरी काली मंदिर में चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह बदमाशों ने सेवकेश्वरी काली मंदिर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मां के पहने हुए सोने के आभूषण व अन्य पूजा सामग्री लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर की सफाई करने के लिए मंदिर में प्रवेश किया तो ताला टूटा देखा। इसके बाद सूचना मंदिर कमेटी को दी। जिसके बाद आनन – फानन में मंदिर कमेटी ने तुरंत सेवक पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच, चोरी के बाद मंदिर बंद होने के कारण श्रद्धालु को पूजा अर्चना बाहर से ही करना पड़ा। फ़िलहाल मंदिर अगले दो-तीन दिनों तक बंद रहेगी।