सिलीगुड़ी,15 मई (नि.सं.)। सेवक रोड के आईटीआई मोड़ से इस्कॉन मोड़ तक सड़क को चौड़ा करने के अलावा ड्रेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए सड़क किनारे की दुकानों को तोड़ दिया गया है। जिससे व्यवसायी समस्या में पर गए है। मेयर गौतम देव ने आज प्रभावित व्यवसायियों से मुलाकात कर साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है।
इस दिन सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, चेयरमैन और पार्षदों ने इलाके का दौरा किया। इलाके के दौरे के दौरान मेयर ने प्रभावित व्यवसायियों से बात की। जिसके बाद मेयर ने आश्वासन दिया कि व्यवसायियों को योजना के अनुसार जगह दी जाएगी।
वहीं, व्यवसायियों ने कहा कि कई माह से दुकान बंद है। जिससे वे लोग समस्या में पर गए है। हम चाहते हैं कि व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए शहर का सौंदर्यीकरण और विकास किया जाए। मेयर ने वादा किया है कि व्यवसायियों को जगह दी जाएगी। मेयर के आश्वासन से वे लोग खुश हैं। वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि व्यवसायियों के साथ खड़े हैं। हम उन्हें बेदखल नहीं कर रहे हैं। सब कुछ योजना के मुताबिक होगा।