सिलीगुड़ी,13 सितंबर (नि.सं.)। एसएफआई का 29वां जिला सम्मेलन सिलीगुड़ी में आयोजित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सिलीगुड़ी के खालपाड़ा स्थित एक निजी भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के माध्यम से सभी का टीकाकरण और शिक्षण संस्थान शीघ्र खोलने की मांग रखी।
संगठन के जिला सचिव सृजन भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के चलते स्कूल-कॉलेज अभी भी बंद है। ऑनलाइन पढ़ाई से गरीब छात्र शिक्षा से वंचित है। इसलिए उन्होंने जल्द से जल्द शिक्षण संस्थान खोलने और पढ़ाई को सामान्य करने की मांग की।