सिलीगुड़ी, 16 जुलाई (नि.सं.)। कॉलेज विश्वविद्यालय के परीक्षा को लेकर एसएफआई की ओर से उत्तरबंग विश्वविद्यालय लॉ और पोस्ट ग्रेजुएट यूनिट ने रजिस्टर के माध्यम से उपकुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है।
एसएफआई की मांग है कि वर्तमान परिस्थिति में किसी भी तरह से परीक्षा लेना संभव नहीं है। वहीं, यूजीसी इस वास्तविकता को नजर अंदाज करते हुए निर्देशिका जारी की है।
एसएफआई ने यूजीसी के निर्देशिका को रद्द करने, विश्वविद्यालय समेत काॅलेज की परीक्षा के फॉर्म फिलाप समेत एक सेमेस्टर के पूरे फीस को माफ करने की मांग की है। इसके अलावा यह भी मांग कि गयी है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्र, शिक्षक, छात्र संगठनों के साथ परामर्श कर परीक्षा के बारे में अंतिम निर्णय ले।
इस दौरान एसएफआई दार्जिलिंग जिला सचिव शंकर मजुमदार, लाॅ विभाग के नेता साम्यब्रत देवनाथ, विवेक बर्मन, लिजा दास, स्वर्णव सेनगुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित थे।