सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)।लोक निर्माण विभाग ने एसएफ रोड पर सड़क का चौड़ीकरण शुरू कर दिया है। करोड़ों रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया है। लेकिन सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने आरोप लगाया है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान पेड़ काटे जा रहे हैं। गुरुवार को विधायक एसएफ रोड पर पेड़ काटने का विरोध किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के विपक्ष नेता अमित जैन, पार्षद शालिनी डालमिया भी थे।
विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जिस तरह से पेड़ों की कटाई की जा रही है। उससे शहर के पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। कई पुराने वृक्षों को अवैध रूप से काटा जा रहा है। एसएफ रोड पर कोई ट्रैफिक जाम नहीं होती है, लेकिन फिर भी अतिरिक्त पैसा खर्च कर इस सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। विधायक ने मेयर की भूमिका को लेकर भी क्षोभ प्रकट किया।
वहीं, मेयर गौतम देव ने कहा कि पेड़ नहीं काटे जा रहे हैं। पेड़ों को उखाड़कर दूसरे जगहों पर दोबारा लगाया जा रहा है। इससे पहले भी कई जगहों पर पेड़ों को दोबारा लगाया गया है। एसएफ रोड के पेड़ भी दोबारा लगाए जाएंगे।