सिलीगुड़ी, 22 दिसंबर (नि.सं.)।एक मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए उसके ससुराल वालों को दोषी ठहराते हुए घटना की जांच और दोषियों को उचित सजा देने की मांग की है। बताया गया है कि 23 नवंबर 2019 को माटीगाड़ी की निवासी चयनिका पाल की शादी शिव मंदिर के निवासी चंदन पाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों के भीतर ही चयनिका पाल की मौत हो गई।
मृतक की मां संपा पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी की हत्या की है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल 2020 को बेटी के ससुराल से फोन आया था कि उनकी बेटी को उत्तरबंग मेडिकल काॅलेज-अस्पताल में भर्ती किया गया है। लेकिन मेडिकल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। ससुराल वालों की ओर से बताया गया कि चयनिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लेकिन संपा पाल ने कहना है कि चयनिका के शरीर पर उन्होंने कई सारे चोटों के निशान देखे थे। इसके बाद उन्होंने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ माटीगाड़ा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी। लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस लिये अब उन्होंने अपनी बेटी की मौत की उचित जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। हालांकि, इस संबंध में चंदन पाल और उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन फोन स्विच ऑफ होने केे कारण उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।