सिलीगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)।शादी की सालगिरह मना कर वापस घर लौटने के क्रम में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम मुकेश राय है। वो सिलीगुड़ी के ठोक्कर इलाके का निवासी था।
मिली जानकारी के अनुसार बीते कल मुकेश राय अपनी पत्नी एवं परिवार के साथ सेवक गया था। सेवक काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मुकेश अपने परिवार के साथ सेवक रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश राय ट्रेन की गेट पर खड़ा था। इधर, ट्रेन जब राजीव नगर रेलवे क्वार्टर के पास से गुजर रही थी। उसी समय अचानक मुकेश राय चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
खबर मिलते ही जंक्शन टाउन जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और मुकेश का शव बरामद किया। जंक्शन टाउन जीआरपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई है। अक्सर यात्रियों को चलती ट्रेन में गेट के पास खड़ा न होने को कहा जाता है।
बावजूद यात्री इसकी अनदेखा कर दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इस बीच मृतक के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल जंक्शन टाउन जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।