सिलीगुड़ी,6 फरवरी(नि.सं.)। अपने प्रेमी की बेवफाई से आहत एक युवक शादी की मांग में प्रेमिका के घर के सामने धरने पर बैठा है। डाबग्राम में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे असीम विश्वास नामक एक युवक आज सुबह अपनी प्रेमिका के घर के सामने धरने पर बैठ गया। युवक का दावा है कि वह चार साल से युवती के साथ रिलेशनशिप में है। लेकिन अब युवती और उसके परिजन उस रिश्ते को स्वीकार नहीं करना चाहते है।
युवती को फोन करने के बावजूद उसका कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार असीम ने आज घर के सामने धरना देने का फैसला किया। आज सुबह वे युवती के घर के सामने सड़क पर उन दोनों की विभिन्न फोटो और व्हाट्सएप मैसेज की प्लैकार्ड लेकर धरने पर बैठ गया। खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। निवासियों ने सिलीगुड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा-बुझाकर धरने से उठवाया। युवक ने बताया कि वह चार साल से रिलेशनशिप में है। युवती पर काफी रूपए खर्च किया है। लड़की के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं है। वहीं, लड़की के परिवार का दावा है कि लड़की अब युवक से शादी करने को तैयार नहीं है। आज की घटना के बाद वे उस युवक को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।