जलपाईगुड़ी,22 अप्रैल (नि.सं.)।शादी समारोह में जाते समय सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए। यह घटना सोमवार रात को जलपाईगुड़ी के रानीनगर इलाके में घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार 10-12 लोग एक छोटी मेटाडोर में सवार होकर मयनागुड़ी के दोमोहानी से रानीनगर के बटतला इलाके में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी 31डी राष्ट्रीय राजमार्ग से जाते समय रानीनगर इलाके में मेटाडोर ने एक बड़े वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मेटाडोर पर सवार कई लोग घायल हो गए। साथ ही मेटाडोर क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर, सूचना मिलने पर जलपाईगुड़ी हाईवे ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।