फांसीदेवा,21 फरवरी(नि.सं.)। लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृत युवक का नाम शिवम पालित है। युवक का शव गुरुवार की रात फांसीदेवा के झमकलालजोत के तीस्ता कैनल स्थित लॉकगेट से बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवम पालित का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार युवक की गुरुवार को उस युवती से शादी होनी थी। 17 फरवरी को शादी की खरीदारी को लेकर युवक का युवती से विवाद हुआ था। इसके बाद से युवक लापता हो गया। कई जगह युवक की तलाश करने के बाद परिवार वालों ने18 फरवरी को थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज करवाई। सबसे पहले युवक की स्कूटी फूलबाड़ी तीस्ता कैनल के पास से बरामद की गयी। इसके बाद कल फांसीदेवा के झमकलालजोत स्थित तीस्ता कैनल के लॉकगेट से युवक का शव बरामद किया गया।
युवक के पैर और सिर के पिछले हिस्से पर गहरे चोट के निशान मिले है। वहीं, मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर कैनल के पानी में फेंक देने का आरोप लगाया है। फिलहाल शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस बारे में युवक के चाचा प्रफुल्ल भौमिक ने बताया कि सोमवार को शादी की खरीदारी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। उस दिन से शिवम का पता नहीं चल पा रहा था। शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या की गयी है। उन्होंने पुलिस से घटना की उचित जांच की मांग की है।