सिलीगुड़ी,16 अगस्त (नि.सं.)। शादी अक्टूबर महीने में होने वाली थी। शादी के लिए खरीदारी भी शुरू हो गई थी। लेकिन शादी से दो महीने पहले ही दूल्हे की नदी में डूबने मौत हो गई। जब यह जानकारी दुल्हन को लगी तो वह सदमें में आ गई। उसका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। सपना था शादी कर परिवार बसाने का। लेकिन आंखों के सामने अपने होने वाले पति का शव देखने को मिला।
सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड के निवासी शुभंकर दास मंगलवार को अपने एक दोस्त और रिश्तेदार के साथ राजगंज के आमबाड़ी करतोया बैराज में नहाने गये थे। नहाने के दौरान शुभंकर दास की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद दोपहर में घटना की खबर पाकर परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। इसी बीच हल्दीबाड़ी की निवासी एक युवती के साथ 4 सितंबर को शुभंकर दास रजिस्ट्री करने वाला था। उनकी शादी अक्टूबर में होने वाली थी। दोनों परिवारों ने खरीदारी शुरू कर दी थी।
लेकिन उससे पहले ही दोनों परिवारों पर इतना बड़ा पहाड़ टूट पड़ा। शुभंकर दास एनजेपी स्टेशन पर यार्ड मास्टर थे। आज पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में शुभंकर दास का शव 36 नंबर वार्ड स्थित उनका घर पहुंचा।