शादियों में खाने में सिर्फ 10 आइटम, मेहमान होंगे 100…

भारत में शादी को किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता है , और शादियों में पैसो को भी पानी की तरह बहाया जाता है , लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा , जानिए आखिर क्यों। हाल ही में लोकसभा में एक नया विधेयक पेश हुआ है, जिसमें शादी में आने वाले मेहमानों की संख्या और उसमें परोसे जाने वाले तरह तरह के व्यंजनों की सीमा तय की जाएगी। और यह इसलिए किया जा रहा है ताकि फिजूलखर्ची को रोका जा सके, बिल का नाम है ‘विशेष अवसरों पर फिजूलखर्ची रोकथाम विधेयक 2020’ यानि The Prevention of Wasteful Expenditure on Special Occasions Bill 2020,इसके साथ ही किसी नवविवाहित जोड़े को दिए जाने वाले तोहफों पर होने वाले खर्च पर भी लगाम लगाने की बात की गई है।


यह बिल जनवरी 2020 में कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने पेश किया था। यानी कुल मिलाकर ये बिल अगर पास हो गया तो बहुत से परिवार उस खर्च के बोझ से बच जाएंगे जो उन्हें ना चाहते हुए भी समाज को देखते हुए करना पड़ता है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार शादियों पर फीजूल खर्ची को लेकर बिल पेश हुए हैं। खैर आप क्या सोचते है इस बिल को लेकर हमे बताइयेगा ज़रूर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *