सिलीगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)।सिलीगुड़ी शहर के जलपाईमोड़ इलाके से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक गैरेज में सातिर चोरों ने फर्श काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गैरेज मालिक दिलीप साहनी ने बताया कि सुबह जब उन्होंने अपनी दुकान खोली तो वह हैरान रह गए, क्योंकि चोरों ने बड़ी चालाकी से टेबल के पास का फर्श काटकर अंदर घुसकर चोरी की थी।
चोरों ने गाड़ी मरम्मत में इस्तेमाल होने वाले सभी टूल्स चुरा लिए। घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी।
शहर और उसके आसपास लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों को चिंता में डाल दिया है। जब दुकान मालिक ने जलपाईमोड़ स्थित ट्रैफिक पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के बारे में पूछा तो पता चला कि कैमरा खराब है। शहर में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,जिससे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।