सिलीगुड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस ने सिलीगुड़ी के सेवक रोड इलाके में एक दुकान में अभियान चलाकर नकली नंबर प्लेट वाले स्टिकर बरामद किए हैं। इस घटना में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार परिवहन विभाग के अधिकारियों ने माटीगाड़ा में नकली नंबर प्लेट वाली एक पिकअप वैन को जब्त किया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि उसने सेवक रोड स्थित एक दुकान से उक्त नकली नंबर वाले स्टिकर लगाये थेे।
इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से इसकी जानकारी पानीटंकी चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंगलवार शाम को सेवक रोड स्थित उक्त दुकान में अभियान चलाया और दुकान से नकली नंबर प्लेट व स्टिकर बरामद किए। घटना में पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में लिया।