सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में जलवायु परिवर्तन को लेकर पर्यावरणविद चिंतित हैं। स्विच ऑन फाउंडेशन के तत्वावधान में और सिलीगुड़ी कॉलेज के भूगोल विभाग के सहयोग से आज शहर में जलवायु परिवर्तन पर एक बैठक आयोजित की गई। आज उत्तरबंग के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा की। पर्यावरण की रक्षा के लिए क्या किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई।
इस दौरान स्विच ऑन फाउंडेशन के सदस्य तुहिनशुभ्र मंडल, सिलीगुड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुजीत घोष, जयंत कर, भूगोल विभाग के प्रोफेसर समेज संगठन के सदस्य उपस्थित थे। इस संबंध में तुहिनशुभ्र मंडल ने कहा कि इस चर्चा में सभी विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। इस जलवायु परिवर्तन को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा की गई।