सिलीगुड़ी, 09 जून (नि.सं.)। एक तरफ जहां लोग कोरोना महामारी से परेशान है, वहीं दूसरी तरफ नर्सिंग होम कोरोना समेत अन्य इलाज के लिए लाखों रुपये का बिल बना रहे है। बिल न भरने पर मरीज व मृतक के परिजनों को धमकाया भी जा रहा है। फिर एक बार यह आरोप कावाखाली स्थित एक नर्सिंग होम पर लगा है। इस मामले में मृतक मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम के अधिकारियों के खिलाफ जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 10 के महाकालपल्ली निवासी देवजानी राय को 8 मई को निमोनिया होने पर एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। वहां कई दिनों तक इलाज कराने के बाद 5 जून को उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि नर्सिंग होम ने कहा कि 9 लाख रूपये का बिल भुगतान करने के बाद ही शव परिवार को सौंपा जायेगा। इसके बाद मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम के अधिकारियों को 3 लाख रुपये के साथ-साथ दो ब्लैंक चेक और बांड साइन किया। जिसके बाद शव को परिजन को सौंपा गया।
मृतक के परिवार के सदस्य तुहीन राय और स्नेहाशीष राय का आरोप है कि नर्सिंग होम के अधिकारी उन्हें बार – बार कॉल कर बकाया भुगतान करने लिए परेशान कर रहा है। यहां तक की नर्सिंग होम कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दे रही है। इसी को देखते हुए आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद पहुंचकर जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से लिखित शिकायत की गई। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही मरीज के परिजनों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव से मुलकात कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद गौतम देव ने इसकी तीर्व निंदा किया।