सिलीगुड़ी, 17 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बर्दमान रोड के पास अग्निकांड की घटना में 7 दुकानें व दो गोदाम जलकर राख हो गए। खबर मिलते ही राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से लेकर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार अपना चुनाव प्रचार छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दौरान किसी ने आरोप लगाया तो किसी ने व्यवसायियों के पास रहने की बात कही।आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे 7 दुकानें व दो गोदाग में आग लगी। अग्निकांड की घटना की खबर शहर में फैल गई।साथ ही सभी पार्टियों के नेताओं तक खबर पहुंच गयी।
आग की खबर सुनते ही राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भाजपा नेता शंकर घोष, खुशबू मित्तल मौके पर पहुंचे और व्यवसायियों से बातचीत की। बाद में अशोक भट्टाचार्य भी घटनास्थल पहुंचे। वह कुछ समय तक मौके पर ही थे और घटना के बारे में जानकरी ली। जब स्थिति सामान्य हुई तो सभी रजनितिक पार्टी चुनाव प्रचार करने के लिये निकल गये।