सिलीगुड़ी, 28 जून(नि.सं.)। सोमवार रात को हुई भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी संलग्न साहूडांगी रेलवे अंडरपास जलमग्न हो गया है। लोगों को लगभग घुटने तक पानी पार कर आवाजाही करनी पड़ रही है। इससे आम लोगों से लेकर वाहन चालकों तक को परेशानी हो रही है।
इस संबंध में स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने कहा कि यह सड़क महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते है। हर साल बारिश के के दिनों में अंडरपास जलमग्न रहता है। निकासी व्यवस्था अच्छी न होने के कारण यहां पानी जम जाता है।
इस पानी को पार करने के दौरान लोगों को कई बार हादसों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई वाहनों में पानी घुस जाने के कारण वाहन का इंजन बंद हो जाता है। बच्चों को स्कूल जाने के वक्त भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हम प्रशासन से मांग करते है कि निकासी व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक किया जाए।