राजगंज,9 अप्रैल (नि.सं.)। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से साहूडांगी में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार साहूडांगी से पघालुपाड़ा जाने के दौरान रेलवे अंडरपास संलग्न रेल लाइन से एक युवक का शव बरामद किया गया।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। खबर मिलते ही भोरेर आलो थाने की पुलिस और रेल पुलिस मौके पर पहुंची। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेलवे पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।